जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी मैलानी
मैलानी के शिव मंदिर मे हुआ विशाल भण्डारे का आयोजन
मैलानी लखीमपुर खीरी
हर वर्ष की भांति इस बार भी नगर मैलानी मे जेष्ठ मास के बडे मंगल के दिन नगर के सम्मानित व्यापारी भवानी शंकर माहेश्वरी उर्फ बन्टी भैय्या तथा पवन कुमार व विजय कुमार व पी के रावत सहित तमाम के सहयोग से नगर के शिव मंदिर मे विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे सर्व प्रथम पूजा अर्चना करके (जय हनुमन्त सन्त हितकारी सुन लीजो प्रभु अर्ज हमारी) की आरती करके कन्या भोज के उपरांत भण्डार का आयोजन प्रारंभ होकर शाम तक चलता रहा जिसमे काफी श्रधालुओ ने बढचढ कर लिया प्रसाद गृहण किया