जनपद श्रावस्ती 

जनपद श्रावस्ती

पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक देकर रचाई दूसरी शादी पीड़िता पहुंची थाने पुलिस ने अभी तक नहीं किया कोई कार्रवाई

 

थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत ग्राम परसा की निवासी सीबा पत्नी तसव्वर ने थाना मल्हीपुर में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई शीबा ने बताया की मेरा पति तसव्वर 15 वर्ष पूर्व मुझसे शादी किया था जिससे चार बच्चे हैं नाबालिक और अब व बाहर सऊदी अरब चला गया था अब मुझे खाना खर्चा व मेरे बच्चों को नहीं देता है और मुझे अपशब्द का प्रयोग करके घर से बाहर जाने का रास्ता दिखा रहा है पति द्वारा मोबाइल फोन पर 20/5 /2022 को तीन तलाक दे दिया और उसने दूसरी शादी भी कर लिया है शीबा इधर-उधर बच्चों के पालन पोषण हेतु मजदूरी करती घूमती है पति द्वारा खाना खर्चा नहीं दिया जा रहा है और शीबा लिखित रूप से कोई तलाकनामा पति को नहीं दिया है और न तलाक देना चाहती है 4 बच्चों का खर्चा कैसे और कहां से चले इसलिए पत्नी ने पति तसव्वर के खिलाफ पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती थाना मल्हीपुर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ महानिरक्षक देवीपाटन मंडल गोंडा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को पत्र भेजकर डाक जरिए न्याय की गुहार लगाई है जबकि सरकार द्वारा तीन तलाक को अमान्य माना जा रहा है लेकिन पति द्वारा जबरन तीन तलाक देकर छुटकारा लेना चाहते हैं इस संबंध में प्रार्थिनी ने थाना मलहीपुर में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई न किए जाने पर उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है वह अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई व खाना खर्चा दवा इलाज हेतु रुपये पति से मांग किया है देखना भाई जी उत्तर प्रदेश शासन के आदेशों का अनुपालन प्रशासन कर रहा है या नहीं महिला को न्याय मिलेगा या नहीं महिला काफी दिनों से न्याय की आस में दर-दर भटक रही है

Related posts

Leave a Comment