जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
वाहिता की संदिग्ध मौत
घर मे फांसी पर लटकता मिला शव
मृतका के चाचा ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
जनपद लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
थाना नीमगांव अंतर्गत ग्राम तेंदुहाई मे एक विवाहिता का घर मे ही फांसी पर लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गयी
मृतका के ससुर राम नरेश ने बताया कि हमारे पुत्र अखिलेश का विवाह पांच वर्ष पूर्व सरकटा थाना हैदराबाद निवासी मीरा देवी के साथ हुआ था पति पत्नी दोनो अलग वनाते खाते थे पिछले दो तीन दिनो से अखिलेश व पत्नी मीरा के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था जिसके चलते मीरा ने घर मे ही फांसी लगा ली है
वहीं मीरा के चाचा हेमनाथ निवासी ग्राम सरकटा थाना हैदराबाद का कहना है कि मीरा के ससुराल वालों ने दहेज को लेकर मीरा को मार कर लटका दिया और उनको खबर भी नहीं दी उनको किसी और से जानकारी मिलने पर वह लोग थाना नीमगांव गये और तहरीर देकर शव को पोस्टमार्टम को भिजवा दिया है
वाइट = मृतक के ससुर राम नरेश
वाइट =मृतका के चाचा हेमनाथ