, *ब्रेकिंग न्यूज बहराइच*
आज बहराइच जिले के तेजवापुर ब्लाक की ग्राम पंचायत झिंगहा, मानिकपुर, जब्दी,शेखदहीर, तमाचपुर,चौखड़िया व सराय मेहराबाद की पियर एजुकेटर की चौपाल ,ग्राम पंचायत तारापुर खुर्द के सचिवालय भवन में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि सहायक श्रमायुक्त व विशिष्ट अतिथि मंजू कुमारी ~रिजनल मैनेजर NHM रहीं।
जून माह में जनप्रिय जिलाधिकारी बहराइच के आतिथ्य में सदभावना संस्था द्वारा आयोजित *सहस्र श्रमिक पंजीयन चौपाल*एवम् *२०० पियर एजुकेटर की काफी विद कलेक्टर * के बाबत DCPM मो०राशिद, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर् राकेश गुप्ता,BCPM रोहित वर्मा आदि के पूर्ण सहयोग से *तैयारी बैठक *सम्पन्न हुई।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार की रिपोर्ट*