जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से इस वक्त की बड़ी खबर
आवारा पशु बाइक सवार की हुई जोरदार टक्कर टक्कर में बाइक सवार की हुई मौत क्षेत्र में फैली सनसनी
लखीमपुर खीरी मोहम्मदी
आवारा पशु से आये दिन हो रहे एक्सीडेंट मगरेना बौआ माजरा के पास हुआ आवारा पशु से एक्सीडेंट वही आनन-फानन में घायल अवस्था में बाइक सवार को एम्बुलेन्स से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी लाया गया जहाँ डॉक्टरो ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया मृतक के दो बच्चे हैं।मृतक बडा गाँव पुवाया से आ रहा था वही बौआ मजरा के पास हुआ एक्सीडेंट हो गया दरअसल पूरा मामला
तहसील मोहम्मदी मगरेना के पास आवारा पशु टक्कर से बाइक सवार बौधी खुर्द रमेश कुमार पुत्र छंगा की मौत* हो गई वही आपको बताते चलें मृतक रमेश कुमार के बच्चे 14 वर्ष का लड़का एवं 12 वर्ष की लड़की है वहीं रमेश कुमार की मृत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है