*रास्ते विवाद में विपक्षी ने नाबालिग लड़की को धार हथियार से सर पर मार दिया गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती*

*रास्ते विवाद में विपक्षी ने नाबालिग लड़की को धार हथियार से सर पर मार दिया गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती*

 

डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा

 

खबर गोंडा जनपद से जहां पर प्रदेश के योगी सरकार जहां एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाती है वही कौड़िया थाने की पुलिस नाबालिग लड़की के मामले में गंभीर नहीं दिखी ताजा मामला थाना कौड़िया क्षेत्र के अंतर्गत वेदावा मौजा गांव पूरे नारी उसरैना में रास्ते लेकर विवाद चल रहा था 21 मई को सुबह विपक्षी जगदंबा प्रसाद, दद्दन ,बबलू, फूलचंद, गांव के ही पीड़ित घर चढ़कर लाठी-डंडे से बृजलाल व लड़का राजकुमार मारने लगी बीज बचाओ करने आई नाबालिग लड़की मीना देवी को धारदार हथियार से जगदंबा ने मारा सर फट गया खून बहने लगा जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई विपक्षी वहां से भाग निकले गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया जहां चल रहा है पीड़ित बृजलाल ने थाने में नामजद तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा नहीं दर्ज करके पुलिस ने एनसीआर मुकदमा दर्ज किया वही पीड़ित बृजलाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया की गांव में रास्ते विवाद को लेकर थाने में कई बार प्रार्थना पत्र दिया दोनों पक्ष को बुलाकर सुलहनामा करवा दिया 21मई को विपक्षी जगदंबा प्रसाद, दद्दन ,बबलू, फूलचंद, गांव के अन्य साथियों के साथ मेरे घर पर सुबह लाठी डंडे से हमला बोल दिया हमको हमारे लड़के राजकुमार को मारने लगे। बचाने दौड़ी मेरी लड़की को विपक्षी जगदंबा ने धारदार हथियार से सर पर मार दिया जिससे मेरी लड़की बेहोश होकर जमीन पर गिर गई खून बहने लगा आनन-फानन में जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है कौड़िया थाने में नामजद तहरीर दिया एनसीआर मुकदमा दर्ज किया जबकि मेरे लड़की के गंभीर सर में चोट के घाव था गंभीर धाराओं में मुकदमा नहीं लिखा सुनवाई नहीं होगी तो एसपी से मिलेंगे

जिला अस्पताल में भर्ती लड़की मीना देवी की उम्र लगभग 14 वर्ष जो नाबालिक है मीडिया को बताया कि गांव के पक्षी हमारे घर पर चढ़ाई हमारे पिता और हमारे भाई को लाठी डंडे से मार रहे थे बचाने दौड़े जगदंबा ने हमारे ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे सर में हमारे गंभीर चोट आई थी गंभीर हालत में हम को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया जहां मेरा इलाज चल रहा है हम चाहते हैं कि विपक्षी के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई हो वह जेल जाए । कौड़िया थाना के थानाध्यक्ष ने फोन पर बताया कि बृजलाल के तहरीर पर एनसीआर मुकदमा पंजीकृत किया गया है बीच-बचाव करने आई लड़की को गंभीर चोटें में अस्पताल में भर्ती लड़की का इलाज हो रहा है डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर धाराओं में बढ़ाई आएंगे मुकदमा विवेचना के दौरान धारा बढ़ाई जाएगी और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

विजुअल

*पीड़ित बृजलाल की बाइट*

*अस्पताल में भर्ती लड़की मीना देवी की बाइट*

Related posts

Leave a Comment