*पत्नी और प्रेमी ने मिलकर लिखी थी मौत की स्क्रिप्ट भूसे की कोठी में मिला था दवा व्यापारी का शव पड़ोस में झाड़-फूंक करता था प्रेमी बाबा जुम्मन मियां महिला समेत 6 लोग हुए गिरफ्तार
*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर थाना इटियाथोक क्षेत्र रमवापुर नायक गांव में एक व्यक्त लालमणि विश्वकर्मा की पत्नी ने ही कराई अपने पति की हत्या घटना को अपराहन फिरौती ₹4लाख रूपए फिरौती मांगने झूठी तहरीर देकर थाने में दर्ज कराई मुकदमा
पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में सर्विलांस एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीमों को लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस व अन्य माध्यम से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर व अन्य से कड़ाई से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक के गांव का ही जुम्मन पुत्र मकबूल, जो मृतक का पड़ोसी है, जिसके द्वारा गांव में ही झाड़-फूंक का कार्य किया जाता है। झाडफूंक के बहाने मृतक की पत्नी से जुम्मन का अवैध सम्बन्ध हो गया था. मृतक लालमनि विश्वकर्मा को रास्ते से हटाने के लिए जुम्मन मियां एवं मृतक की पत्नी द्वारा योजना के तहत गांव के ही नाथू विश्वकर्मा पुत्र मिश्रीलाल निवासी रमवापुर, जो मृतक लालमनि एवं जुम्मन मियां दोनो का मित्र था, को मिलाकर हत्या की योजना बनायी गयी। योजना के तहत ही दिनांकः 16.05.2022 को देर शाम नाथू द्वारा फोन करने लालमनि को शराब पिलाने के बहाने नहर पुलिया रमवापुर बुलाया। वहा पर नाथू व इनके अन्य साथियों द्वारा शराब पिलाने के दौरान ही बसुला से प्रहार करके लालमनि की हत्या कर दी गयी। हत्या करने के उपरान्त शव को बोरे में भरकर नाथू और साथियों द्वारा नाथू के ही मढ़हे, जिसमें भूंसा भरा हुआ था, भूंसा हटाकर गढ्ढा खोदकर शव को छिपाया गया तथा ऊपर से भूंसा और कंडा भर दिया गया। इसके पश्चात मृतक के फोन से नाथू ने मृतक के पत्नी को फोन कर मारने की सूचना दी. योजना के तहत ही नाथू और साथियों द्वारा 112 पर फोन करके लालमनि के अपहरण की सूचना दी गई। पत्नी द्वारा योजना के तहत गुमराह करने हेतु मृतक के अपहरण का मुकदमा लिखवाया गया। नाथू व अन्य की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बसुला व मृतक का शव व मृतक के 02 मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार अभियुक्तगणों के विरूद्ध धारा 147/148/149/302/201 भादवि के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का खुलासा करने की पुलिस टीम को देवीपाटन मंडल के डीआईजी ने ₹50000 इनाम देने की घोषणा की
विजुअल
*गोंडा एसपी संतोष कुमार मिश्रा की बाइट*