*दवा व्यवसाई अपहरण का एक बहाना था पहले ही दिन कर दी गई थी हत्या पुलिस ने किया खुलासा*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
स्थान गोंडा
एंकर खबर गोंडा जनपद से जहां पर इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक निवासी लालमनि विश्वकर्मा जो धानेपुर थाना क्षेत्र के जोगी जोत भट्ठे के पास मेडिकल स्टोर की दुकान चला रहा था 17 मई 2022 रात्रि लगभग आठ पचीस पर दुकान बन्द करके घर के लिए निकला था इसी बीच साढे नौ बजे उसने अपने घर फोन कर बताया कि उसका अपहरण कर चार लाख रुपए फिरौती मांगी जा रही है लोगो ने मारापीटा भी इतना कहते हुए फोन काट सुबह फोन करने के लिए कहा था। इटियाथोक थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ परिजनों ने दर्ज कराई थी मुकदमा पुलिस जांच में जुटी थी जगह-जगह दवा व्यवसाई लालमणि का पोस्टर चिपकाए जा रहे थे चौथे दिन रात्रि गांव में कुछ दूरी पर छप्पर में रखा भूसे के ढेर से शव को पुलिस ने किया बरामद पुलिस की नाकामी खुल कर सामने आ रही है गांव के ही लालमणि के दोस्त से पुलिस ने हिरासत में लेकर घटना बारे में पूछ जांच में एसपी ने किया खुलासा मीडिया से बात करते हुए संतोष कुमार मिश्रा एसपी ने बताया कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक निवासी लालमनि विश्वकर्मा जो धानेपुर थाना क्षेत्र के जोगी जोत भट्ठे के पास मेडिकल स्टोर की दुकान चला रहा था रात लगभग आठ पचीस पर दुकान बन्द करके घर के लिए निकला था थाने में अज्ञात मुकदमा दर्ज हुआ था दवा व्यवसाई की पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर चिपकाए थे घटना का अनावरण कर लिया गया यह एक हत्या की घटना थी जिसमें लालमणि के दोस्त/पड़ोसी नाथूलाल विश्वकर्मा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 16.5.2022 की देर शाम इस घटना का अंजाम दिया था, नाथूराम द्वारा लालमणि को शराब पीने के बहाने बुलाया था जहां पर शराब पीने के दौरान नाथूराम विश्वकर्मा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर लालमणि विश्वकर्मा की हत्या कर दी गई व उसका शव अपने मडहे मे ही छिपा दिया गया था हत्या के उपरांत नाथूराम ने ही डायल 112 पर पुलिस को गुमराह करने हेतु लालमणि के अपहरण की सूचना दी तथा लालमणि के परिजन के साथ खोजबीन करने लग गया था नाथूराम को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है इस घटना से संबंधित सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही प्रचलित हैं।
विजुअल
*एसपी संतोष कुमार मिश्रा की बाइट*