*प्रधानों ने झंझरी ब्लॉक बीडीओ के खिलाफ खोला मोर्चा ब्लॉक के गेट पर प्रधानों ने किया प्रदर्शन*
स्थान गोंडा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर प्रदेश सरकार ने प्रधानों का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार बढ़ाने बात तो कही जाती है वही गोंडा जिले के झंझरी ब्लॉक के बीडीओ व सेक्रेटरी करते हैं मनमानी प्रधान की बात नहीं सुनते प्रधानों में काफी आक्रोश व्याप्त है झंझरी ब्लॉक के बीडीओ व सेक्रेटरी के खिलाफ प्रधानों ने ब्लॉक के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे ।मुर्दाबाद के नारे लगाए भुगतान धनराशि का 20 प्रतिशत कमीशन मांगने का लगाया अधिकारी,पर लगाया आरोप कार्य के भुगतान के लिए अधिकारी मांग रहे कमीशन निजी स्वार्थ के खातिर भ्रष्ट अधिकारी सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी,बीडीओ, सीडीओ सहित जिला अधिकारी पर प्रधानों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,वही जनता द्वारा चुने गये प्रतिनिधियों को अधिकारियो ने बना दिये है डाकिया प्रधान शिवम् तिवारी ने कहा कायाकल्प के तहत स्कूल का कार्य कराया पंचायत भवन बनवाया सामुदायिक शौचालय बनवाया वीडियो के कहने पर हर घर तिरंगा के तहत गांव में तिरंगा झंडा लगवाया प्रधान के खाते से पैसा काट लिया गया खंड विकास कार्यालय झंझरी ब्लॉक पर आज प्रधान इकट्ठा हुए ब्लॉक के सभागार में प्रधानों ने की बैठक प्रधान संघ संगठन का किया गठन प्रधानों ने की बैठक सर्वसम्मति से प्रधान संघ के अध्यक्ष के लिए ग्राम पंचायत भमैचा के प्रधान दिनेश शुक्ला को चुन लिया गया
मीडिया से बात करते हुए भगहर बुलंद के प्रधान नरसिंह नारायण शुक्ला ने बताया कि हम आज विकासखंड झंझरी के लगभग 99 परसेंट प्रधान आज यहां पर एकत्रित हुए सबकी एक मांग है कि हम लोग गांव से चुनकर आए हैं पहले प्रथा थी ग्राम पंचायत में प्रधान खुली बैठक बुलाते थे गांव का कार्य का प्रस्ताव प्रस्ताव ब्लाक के माध्यम से जिले पर पहुंच जाते थे उसी पर काम कराया जाता था हमारे प्रधान भाई यही चाहते हैं गांव में खुली बैठक करें बैठक में जो कार्य जनता द्वारा बताया जाए उसी का हम प्रस्ताव बनाकर भेजें उसी पर कार्य कराया जाए अलग से किसी अधिकारी द्वारा कोई अन्यकार्य न सौंपा जाए काफी ग्राम सभा कैसी है आज तक लगभग डेढ़ साल चुनाव की हो गए आज तक एक भी पैसे का कार्य नहीं कर पाए जब पूछा गया क्या कारण है तो उन्होंने बताएं इसका कारण अधिकारीगण बता सकते हैं प्रधान क्या बताएगा प्रधान तो दौड़ रहा है जनता प्रधान के पास दौड़ रहा है सब बातों को लेकर प्रधान भाई परेशान हुए आज एकत्र हुए उसे में कार्यकारिणी का गठन पर चर्चा की गई विकास खंड झंझरी के प्रधान संघ अध्यक्ष के रूप में सबके सहमति से जो भमैचा ग्राम सभा के प्रधान दिनेश शुक्ला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया और उनसे कहा गया काली 3 दिन के अंदर बना करके सभी प्रधान भाइयों को अवगत कराएं चुने गए प्रधान संघ के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिनेश शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हम लोग अपने परिवार प्रधान 92 मेंबर आज झंझरी ब्लॉक में है हमने न्योता दिया सभी लोग आइए एक चुनाव हो जाए संगठन बना लिया जाए अधिकारी हम लोगों की बात सुनते नहीं हैं कहीं लेकर जाते तो फाइल इधर से उधर पड़ी रहती है एक एक हफ्ता तक पता ही नहीं रहता कहां है इसीलिए हम लोग एक यूनिटी बनाना चाहते हैं उसी पर काम कर रहे हैं बैठक मे सर्वमत से हम प्रधान संघ का अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं
विजुअल
प्रधान संघ के संरक्षक नरसिंह नारायण शुक्ला की बाइट
प्रधान संघ के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला की बाइट
प्रधान शिवम तिवारी की बाइट