*गोंडा न्यूज*

*गोंडा न्यूज*

 

*मुजेहना सीएचसी प्रकरण में पीड़ित परिवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भेजवाई आर्थिक सहायता_सूरज सिंह. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए समाजवादी पार्टी के एमएलसी व जिला प्रभारी राजू यादव और सपा नेता सूरज सिंह पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस*

 

 

*गोंडा- सीएचसी मुजेहना में हुई घटना के मामले में जांच समिति गठित, जांच को टीम रवाना*

 

*गोंडा- सीएचसी मुजेहना में आज हुए मामले में जांच समिति गठित। जांच समिति में सीडीओ गौरव कुमार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रश्मि वर्मा को किया गया है नामित। जांच के लिए जांच समिति सीएचसी मुजेहना के लिए हुई रवाना।*

 

*बता दे कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना में बीती रात एक नवजात शिशु को किसी अज्ञात जानवर ने बनाया निवाला, नवजात के मुह व नाक को काटकर खा गया जानवर। पीड़ित परिजनों ने पुलिस में की शिकायत, मासूम के शव को भेजा गया पोस्टमार्टम*

Related posts

Leave a Comment