*थाना मोतीपुर*
*दिनांक 25/03/2023*
जय हिंद सर,
आज दिनांक 25/03/2023 को प्रेमलाल पुत्र गुलाम निवासी कल्लूपुरवा दाखिला उर्रा थाना मोतीपुर जिला बहराइच ने थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि उसकी लडकी शर्मावती की शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व कबेलपुर उर्रा निवासी प्रदीप बोट पुत्र शिवप्रसाद के साथ हुई थी । आज दिनांक 25/03/23 के बीती रात मे मेरे दामाद प्रदीप बोट ने मेरी लडकी शर्मावती की मारपीट कर हत्या कर दिया है। तथा उसके शव को घर के सामने नाली में छिपा दिया था। सूचना पाकर मैं मौके पर पहुँच कर शव को नाले से बाहर निकलवाया उसके शरीर पर चोट के निशान है। प्रदीप मेरी लड़की से कई दिनों से 20000/- रूपये मांग रहा था। पैसा न देने के कारण ही मेरी लड़की की प्रदीप बोट ने हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 142/2023 धारा 302, 201 भा.द.वि. विरुद्ध प्रदीप बोट पुत्र शिव प्रसाद उपरोक्त के पंजीकृत कर पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
प्रभारी निरीक्षक
थाना मोतीपुर
जनपद बहराइच
संवाददाता सुमन राय