*पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करायी थी पति की हत्या, हुआ खुलासा*

*पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर करायी थी पति की हत्या, हुआ खुलासा*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक थाना क्षेत्र के रमवापुर नायक गांव निवासी दवा विक्रेता लालमन विश्वकर्मा हत्याकांड में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए घटना में शामिल पत्नी समेत 6 आरोपितों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया है।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि थाना इटियाथोक, जनपद गोण्डा पर दिनांकः 17.05.2022 को वादी श्री दयाराम विश्वकर्मा पुत्र राम मिलन निवासी ग्राम रमवापुर नायक, थाना इटियाथोक द्वारा अपने पुत्र लालमनि विश्वकर्मा के अपहरण के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी,जिसके आधार पर थाना इटियाथोक, गोण्डा पर मु0अ0सं0ः 122/2022 धारा 364ए भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ हुई। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में सर्विलांस एवं एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीमों को लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस व अन्य माध्यम से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर व अन्य से कड़ाई से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक के गांव का ही जुम्मन पुत्र मकबूल, जो मृतक का पड़ोसी है, जिसके द्वारा गांव में ही झाड़-फूंक का कार्य किया जाता है। झाडफूंक के बहाने मृतक की पत्नी से जुम्मन का अवैध सम्बन्ध हो गया था. मृतक लालमनि विश्वकर्मा को रास्ते से हटाने के लिए जुम्मन मियां एवं मृतक की पत्नी द्वारा योजना के तहत गांव के ही नाथू विश्वकर्मा पुत्र मिश्रीलाल निवासी रमवापुर, जो मृतक लालमनि एवं जुम्मन मियां दोनो का मित्र था, को मिलाकर हत्या की योजना बनायी गयी। योजना के तहत ही दिनांक 16.05.2022 को देर शाम नाथू द्वारा फोन करने लालमनि को शराब पिलाने के बहाने नहर पुलिया रमवापुर बुलाया। वहा पर नाथू व इनके अन्य साथियों द्वारा शराब पिलाने के दौरान ही बसुला से प्रहार करके लालमनि की हत्या कर दी गयी। हत्या करने के उपरान्त शव को बोरे में भरकर नाथू और साथियों द्वारा नाथू के ही मढ़हे, जिसमें भूंसा भरा हुआ था, भूंसा हटाकर गढ्ढा खोदकर शव को छिपाया गया तथा ऊपर से भूंसा और कंडा भर दिया गया। इसके पश्चात मृतक के फोन से नाथू ने मृतक के पत्नी को फोन कर मारने की सूचना दी. योजना के तहत ही नाथू और साथियों द्वारा 112 पर फोन करके लालमनि के अपहरण की सूचना दी गई। पत्नी द्वारा योजना के तहत गुमराह करने हेतु मृतक के अपहरण का मुकदमा लिखवाया गया। नाथू व अन्य की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल बसुला व मृतक का शव व मृतक के 02 मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार आरोपियों के विरूद्ध धारा 147/148/149/302/201 भादवि के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त मामले में जुम्मन पुत्र मकबूल अहमद, रामनाथ उर्फ नाथू पुत्र मिश्रीलाल, अर्चना पत्नी लालमनि विश्वकर्मा निवासीगण रमवापुर नायक,दीनानाथ वर्मा पुत्र रामललन नि0 बैरागीजोत, जगदीश उर्फ बंगाली पुत्र चुनमुन नि0 अयाह व सरवन पुत्र रामसागर रामनाथ इमिलिया थाना इटियाथोक, जनपद गोण्डा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कर्ता टीम में करूणाकर पाण्डेय, थानाध्यक्ष मय टीम, संतोष कुमार सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम, उ0नि0 सुनील सिंह, प्रभारी एस0ओ0जी0, मय टीम सामिल रहे। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक, देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा उ0प्र0 द्वारा पचास हजार रूपये नकद से पुरस्कृत किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment