*ब्रेकिंग न्यूज़*

*ब्रेकिंग न्यूज़*

 

*सदर कोतवाली छेत्र में लगने वाला माथना का मेला यहाँ काफी भीड़ होती है मगर सुरक्षा के नाम पर एक भी पुलिस कर्मी नहीं है, यहाँ दार्जनों सोहदे मेले में घूम रहे हैं। सुरक्षा शून्य होते देख सोहदों का मनोबल और बढ़ रहा है। जब कि यहां पर भारी पुलिस फोर्स की आवश्यकता थी। 24 घंटे लगने वाले इस मेले में काफी भीड़ एकत्रित होती है, किसी भी समय कोई भी घटना घट सकती है। मेले को आने वाली रोड पर लगी जाम की वजह से सैकड़ों मोटर साइकल जाम में फंसी हुई हैं। शुरक्षा के इन्तजाम ना होने करण कोई भी जाम को निकालने वाला नहीं हा।*

Related posts

Leave a Comment