लखीमपुर खीरी-
जिले में अवैध रूप से चल रहे 231 स्कूलों को नोटिस जारी कर बन्द करने की दी गयी चेतावनी।
खीरी बीएसए लक्ष्मी कांत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त अवैध स्कूलों के ख़िलाफ़ नोटिस देते हुए कार्यवाही की जाएगी।
बंद ना करने पर
आवश्यकतानुसार police की सहायता ली जाएगी व १००००/ दिन के हिसाब से जुर्माना भी किया जा सकता है।