हर साल की तरह इस साल भी हजरत सैयद सलीम बादशाह का उर्स ए मुकद्दस बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया गया।

हर साल की तरह इस साल भी हजरत सैयद सलीम बादशाह का उर्स ए मुकद्दस बहुत ही धूम धाम के साथ मनाया गया। सलीम सैयद बादशाह का ऐसा दरबार है जहां पर दूरदराज से जायरीन आते हैं और अपनी मनोकामना पूरी होने की मन्नतें करते हैं यहां पर काले जादू से जो लोग परेशान रहते हैं उन लोगों को शिफा मिलता है। उर्स के दौरान मौलाना शाहिद अख्तर ,शाने आलम मसूदी, सलमान रजा ,अहमद रजा ,हाफिज शोएब ,आदि लोग मौजूद रहे। इंतजामिया कमेटी खादिमे आस्ताना रईस अहमद, मोहम्मद बिलाल, मोहम्मद हसन, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद हाशिम,अनवर हुसैन,साहिल,अलीम मास्टर, एवं आदि लोग मौजूद रहे।

 

बहराइच मोहम्मद बिलाल की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment