*मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बच्चियों को किया गया जागरूक*

*मिशन शक्ति के तहत महिलाओं व बच्चियों को किया गया जागरूक*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

इटियाथोक गोंडा, स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्मडीह कलां उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान व साइबर क्राइम के प्रति महिलाओं, बच्चियों व संभ्रांत व्यक्तियों को एक कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत थाना प्रभारी करुणाकर पांडे ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं बच्चियों को उनकी सुरक्षा व स्वावलंबन के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं व अभियानों के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई। श्री पांडेय कहा की महिलाओं व बच्चियों के विरुद्ध हो रहे शोषण, छेड़छाड़, उत्पीड़न जैसी घटनाओं के रोकथाम हेतु महिला हेल्प डेस्क व एंटी रोमियो पुलिस टीम की प्रत्येक थानों में तैनाती की गई है। टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मी स्कूलों कॉलेजों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मौजूद रहकर मनचलों व सोहदो सबक सिखाने का काम करती है। श्री पांडे ने स्कूल में मौजूद महिलाओं, बच्चियों व आशा कार्यकत्रियों को टोल फ्री नंबर वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वूमेन हेल्पलाइन 181, आपातकालीन हेल्पलाइन 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, एंबुलेंस सेवा 108 व मिशन शक्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया साथ ही साथ छात्र-छात्राओं व मौजूद संभ्रांत व्यक्तियों को साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया तथा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं मिशन शक्ति जागरूकता से संबंधित पंपलेट लोगों के बीच वितरित कराया। मिशन शक्ति व साइबर जागरूकता अभियान कार्यक्रम में एसएसआई विश्वास कुमार चतुर्वेदी, एसआई राधेश्याम तिवारी, एचसी देशदीपक गिरी, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कांस्टेबल हिमांशु मिश्रा, महिला आरक्षी सुष्मिता सेन, निशा शुक्ला, सृष्टि वर्मा, आरती सिंह सहित अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment