*बहराइच: दुर्लभ सेंडबोआ सांप के साथ तस्कर गिरफ्तार*

*बहराइच: दुर्लभ सेंडबोआ सांप के साथ तस्कर गिरफ्तार*

 

संवाददाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट

 

बहराइच। कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के बिछिया वन बैरियर के निकट से वन विभाग की टीम ने सोमवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से दुर्लभ सेंडबोआ बरामद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है। जबकि तस्कर के विरुद्ध रेंज केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

 

 

 

 

कतरनियाघाट के प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप वधावन के निर्देश पर सोमवार शाम को वन क्षेत्राधिकारी कतरनियाघाट ने वन कर्मियों की टीम गठित की। टीम के वन रक्षक योगेश प्रताप सिंह, वन रक्षक शिवकुमार शर्मा, यमुना विश्वकर्मा अवैध शिकार और अवैध कटान पर अंकुश केउ लिए गश्त कर रहे थे। तभी एक ग्रामीण बिछिया वन बैरियर के निकट बोरा के साथ आता दिखा। उसे रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास दुर्लभ सेंडबोआ सांप बरामद हुआ। जिस पर उसे हिरासत में लिया गया।

Related posts

Leave a Comment