*अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से मकान हुआ क्षतिग्रस्त*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा, स्थानीय थाना क्षेत्र के गोंडा बलरामपुर नेशनल हाईवे पर नवागांव चौराहे के पास मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक विद्युत पोल को तोड़ते हुए मकान से टकरा गया जिससे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया वही ट्रक पलटने से बाल-बाल बच गया।गनीमत यह रही की इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। गृह स्वामी पंकज बापुली के मुताबिक ट्रक चालक सुरक्षित बच गया। घटना सुबह 4:30 बजे के करीब की बताई जा रही है। गोंडा की तरफ से आ रहा ट्रक नंबर UP78BN0859 नवागांव चौराहे के समीप अनियंत्रित होकर विद्युत पोल को तोड़ते हुए सड़क किनारे बने मकान से टकरा गया जिससे मकान का दरवाजा टूट गया वही दीवारों में दरारें पड़ गई गनीमत यह रही कि मकान मालिक सपरिवार सुरक्षित बच गए।