इकौना — बलरामपुर

इकौना — बलरामपुर बहराइच नेशनल हाईवे730 मार्ग पर शुक्रवार को बाइक सवार अधिवक्ता तहसील के सामने अनियंत्रित पिकअप वाहन ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी । अधिवक्ता सहित बाइक सवार शिक्षक व सफारी मे बैठी तीन महिलाऐं ,शिछक की बाइक, ई- रिक्सा मे टक्कर मारकर घायल कर दिया । जिसमें 6 लोग घायल हो गए । सभी घायलों को एम्बूलेंस से सीएचसी इकौना मे भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद अधिवक्ता सहित सभी घायलों को जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर कर दिया गया । बलरामपुर बहराइच नेशनल हाईवे 730 मार्ग पर तहसील इकौना के सामने अधिवक्ता राजेश्वर तिवारी उम्र लगभग 50 वर्ष बाइक से शुक्रवार 11 बजे अपराहन् तहसील जा रहे थे । बहराइच से बलरामपुर तेज रफ्तार मे अनियंत्रित पिकअप वाहन ने बाइक सवार अधिवक्ता को जबरदस्त टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी सफारी वाहन मे बैठी 3 महिलाऐ थाना इकौना ग्राम भोजपुर लक्ष्मनपुर निवासी कृष्णावती पत्नी उदयराज उम्र लगभग 40 वर्ष, राधा पुत्री उदय राज 12 वर्ष, सीमा पत्नी रामसूरत उम्र लगभग 25 वर्ष, जनपद बस्ती थाना वाल्टरगंज ग्राम रजया निवासी बाइक सवार शिक्षक प्रदीप कुमार पुत्र हनुमान उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी प्रशिछण के लिए घर जाते समय अनियंत्रित वाहन की टक्कर में घायल हो गये । थाना इकौना देहात खेर बनकटी निवासी ई-रिक्शा चालक पप्पू यादव पुत्र काशीराम खड़े ई-वाहन ने पिकअप की टक्कर से घायल हो गया । सभी घायलों को अधिवक्ता व आसपास के लोगों ने एंम्बुलेंस से सीएचसी इकौना में लाकर भर्ती कराया गया । मौके पर अनियंत्रित पिकअप टक्कर से सफारी वाहन व बाइक सहित अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गए । घटना की सूचना मिलते ही थाना इकौना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया गया । सीएचसी इकौना चिकित्सक ने घायलों का प्रार्थमिक उपचार के बाद घायल अधिवक्ता राजेश्वर तिवारी, कृष्णावती, राधा ,सीमा, पप्पू यादव, को जिला चिकित्सालय बहराइच के लिए रेफर कर दिया गया है ।

Related posts

Leave a Comment