*दो माह से दौड़ रही रेप पीडिता खीरी पुलिस नहीं दर्ज कर रही एफआईआर*
*लखीमपुर खीरी ।* महेवागंज चौकी क्षेत्र में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया ग्राम पंचायत ओदरहना में दलित बेवा शांति की एक प्रॉपर्टी दलाल ने 15 मार्च शाम 7:30 पर जब वह घर में अकेली थी शांति ने बताया कि वह पेटीकोट ब्लाउज में लेटी हुई थी फारुख दलाल घर में घुस आया उसकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया रेप किया लगातार पुलिस में दौड़ रही है लेकिन अभी तक उसकी एफआईआर नहीं लिखी गई है उसको दौड़ाया जा रहा है जबकि रेप जैसे जघन्य अपराध में तत्काल एफ आई आर दर्ज होना चाहिए लेकिन खीरी पुलिस मामले को रफा-दफा करने में जुटी है शांति ने बताया कि फारुख दलाल काफी पावर फुल है जिसकी पुलिस में अच्छी सेटिंग है पुलिस में अपनी पकड़ बनाकर वह बचने के फिराक में है शांति को अगर न्याय नहीं मिला आत्महत्या के लिए मजबूर होगी।