गोण्डा जिले के थाना इटियाथोक दरियापुर हरदोपट्टी का मामला दिन में प्रार्थिनी श्रीमती अन्ता देवी पत्नी कन्हाई लाल चौहान के खेत में कटहल चोरी के विरोध करना पड़ा बुजुर्ग को महंगा मामला इटियाथोक थाना क्षेत्र का कल की घटना दिन में 11:00 बजे कटहल चोरी गांव के 4 लोग आए थे बुजुर्ग की कर दी गई हत्या पीड़ित परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप एसपी कार्यालय पहुंचकर दिया प्रार्थना पत्र की मांग थाने में दर्ज हो और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा जिला अस्पताल इलाज के दौरान बुजुर्ग की हुई थी मौत डॉक्टरों के पैनल व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो पोस्टमार्टम हमें न्याय मिले और परिजनों ने बताया
कि राज कुमार दुबे उर्फ झोगे पुत्र कन्हैयालाल, ने पुलिस से मिलकर अपना नाम निकलवा दिया है जब तक राजकुमार दुबे की गिरफ्तारी व मुकदमा नहीं लिखा जाएगा तब तक हम लोग लाश को नहीं ले जाएंगे व अमित कुमार उर्फ पिव्यू पुत्र शोमाराम मीनू निश्रा व सोनू मिश्रा पुत्रगण शेष नरायन निवासी दरियापुर हरदीपट्टी थाना इटियाथोक, जिला गोण्डा कटहल तोड़ने लगे जिसे प्रार्थिनी ने मना किया तो विपक्षीगण राजकुमार उर्फ झोंगे लोह का राठ लिये थे तथा शेष लोग लाठी व अवैध असलहा लिये थे जिसमें राजकुमार उर्फ झोंगे ने ललकारते हुए एवं विपक्षीगण जानमान की धमकी तथा भद्दी-भद्दी गाली देते हुए प्रार्थिनी के ससुर परशुराम पुत्र जय जयराम को मारने लगे तो अपनी जान बचाने हेतु घर में तब विपक्षीगण ने घर में घुस कर परशुराम को खींच लाये और राजकुमार दूबे ने लोहे के राड से व अन्य विपक्षीगण ने लाठी, सब्बल से मारते हुए ले जाकर मोटकऊ बरई के दुकान के बगल नहर पर जान से मार दिया और विपक्षीगण अवैध असलहा निकाल करके कहा जो उसे बचाने आयेगा उसे भी जान से मार देंगें तथा दो गाड़ी भी तोड़कर नुकशान पहुंचाया प्रार्थिनी के हल्ला गोहार पर गांव के पास लोग आ गये तब विप�