श्री श्याम मंदिर वार्षिकोत्सव का समापन शुभम- रूपम की जोड़ी ने मचाया धमाल

श्री श्याम मंदिर वार्षिकोत्सव का समापन
शुभम- रूपम की जोड़ी ने मचाया धमाल

डॉ0 कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा

ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर का वार्षिकोत्सव के आखिरी दिन देर शाम तक भजन कीर्तन हुआ जिसमें स्थानीय भजन गायिका मानसी अग्रवाल ने गाया ‘सब झूमों नाचों मां आने वाली हैं, चुनरी ओढ रही है सिंह पर चढ़ने वाली हैं …..फागनियो रंगीलो रंगीलो बाबा श्याम, होली खेलन आपा चला गा् खाटू धाम….
‘ भजन गायिका रेशमी शर्मा ने गाया ” सेवक नही है हनुमान के जैसा, दाता नही श्रीराम के जैसा …” किस्मत वालों को मिलता हैं श्याम दरबार ..,”’ हम तो सीना तान के चलते है हम तो बाबा के भरोसे चलते हैं …श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हूं चरणों में तेरे अरदास लाया हूं … उसके बाद शुभम-रूपम की जोड़ी ने श्याम प्रेमियों को भजनों के माध्यम से खूब रिझाया।
लीले घोड़े असवार,.. आदि कई भजनों की प्रस्तुति दी भजन समाप्ति के बाद श्याम प्रेमियों ने खूब आतिशबाजी की उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ जनपद के कई जिलों से श्याम प्रेमी शामिल हुए ।

Related posts

Leave a Comment