भिन्न-भिन्न वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी गवाह को दे रहा जान से मारने की धमकी एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाया आरोप
रंजीत तिवारी
गोंडा भिन्न-भिन्न वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी अब गवाह को जान से मारने की धमकी देने लगा है एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में धानेपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम उत्तरीशुकुलपुर निवासी जमुना प्रसाद ने यह आरोप लगाया है कि वह न्यायालय में विचाराधीन मुकदमा धारा 468 ,380, 411 का गवाह है जिसका मुख्य आरोपी उत्तम प्रसाद पुत्र स्वर्गीय रामकृपाल द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है लिखे गए तहरीर में पीड़ित ने यह भी बताया है कि विपक्षी उत्तम प्रसाद गुंडा एक्ट डकैती जिला बदर सहित विभिन्न मामलों का आरोपी है यहां तक की अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार होकर विपक्षी उत्तम प्रसाद जेल भी जा चुका है पीड़ित का कहना है कि उक्त दबंग उत्तम प्रसाद एक शातिर अपराधी है जिससे उसको और उसके परिवार को हमेशा डर लगा रहता है बार-बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है
वही जब इस संम्बन्ध थाना प्रभारी धानेपुर से बात करनी चाही तो सम्पर्क साधा ना सका