ब्रेकिंग न्यूज
राहुल दीक्षित की रिपोर्ट
“नौकरी के नाम पर सगे भांजे से 5 लाख ली ठगी”
हाथरस। थाना सादाबाद के बबलू कुमार को उसके ही सगे मामा नरेंद्र पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी ग्राम चिरौली थाना बरहन ने पोस्ट आफिस में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 2020 में अपना शिकार बनाया था। 11/12/2020 को थाना सादाबाद में मुकद्दमा भी दर्ज हुआ था लेकिन अब तक पुलिस इसको गिरफ्तार नही कर पाई है। यही नही अपने भांजे के साथ सादाबाद के गाँव गुमानी में इसने और भी कई भोले भाले लोगो को अपना शिकार बनाकर गाँव से लगभग 20 लाख रुपये की ठगी करी है। मामला 2020 का है जिसमे सगे मामा ने अपने भांजे को फर्जी लेटर और आईकार्ड देकर उसकी नौकरी पोस्ट ऑफिस में लगवाने के झांसा दिया जब बबलू वह लेटर और आईकार्ड लेकर पोस्ट ऑफिस अपनी जॉइनिंग के लिए पहुँचा तो उसको मालूम हुआ कि उसकी कोई सरकारी नौकरी पोस्ट ऑफिस में नही लगी है ना ही उसके पास मौजूद आईकार्ड और लेटर असली हैं। पीड़ित बबलू ने बताया कि सरकारी नौकरी लगवाने के एवज में पहले उसके मामा नरेंद्र ने 2.50 लाख रुपये ऑनलाइन लिए जिसके सारे साक्ष्य उसके पास मौजूद हैं और बाद में फर्जी लेटर और आईकार्ड देकर उससे बाकी 2.50 लाख ले लिए यही नही उसने गाँव के और लोगो से भी इसी तरह नौकरी के नाम पर ठगाई करी है जिसका मुकद्दमा भी थाने में दर्ज है लेकिन मामले की विवेचना कर रहे संतोष कुमार की मिलीभगत से मामले में ढील के कारण ठगी का शिकार हुए लोग न्याय की आस में थाने के चक्कर काटने में लगे हुए हैं वही आरोपी आराम से गोआ और मनाली घूम कर काट रहा है मौज।