बहराइच- कमल पर वोट करके करें* *अपराध पर चोट : डिप्टी सीएम* *बृजेश पाठक*

*बहराइच- कमल पर वोट करके करें* *अपराध पर चोट : डिप्टी सीएम* *बृजेश पाठक*

बहराइच।नगर निकाय के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार अपने सबाब पर है।सियासी दलों ने जनसंपर्क में अपनी ताकत झोंक दी है।बहराइच में आगामी चार मई को मतदान होने है।इसी क्रम में भाजपा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी सुधा देवी के समर्थन में प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने नगर पालिका मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।जनसभा को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने केंद्र व प्रदेश सरकारी की संचालित योजनाओं को गिनाया।प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि नगर में ट्रिपल इंजन के सरकार की बहुत आवश्यकता है।नगरों के विकास के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है। केंद्र और प्रदेश की सभी योजनाएं धरातल पर उतरेंगी। उन्होंने कहा कि गुंडा-माफिया बाहर नहीं हैं। वे या तो जेल चले गए या फिर ऊपर।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक रविवार को नगर पालिका परिषद के मैदान में नगर निकाय चुनाव को लेकर चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।प्रदेश में सुशासन बताते हुए नगरपालिका और नगर पंचायत के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।उन्होंने कहा कि बॉर्डर जिला होने के नाते सरकार बहराइच के विकास को लेकर गंभीर है। जिस प्रकार सांसद व विधायक बनने के बाद सभी संसाधन जनता की सुविधा के लिए खर्च करते हैं, उसी तरह नगर पालिका भी करेंगी।उन्होंने कहा कि लगभग हर जिले में मेडिकल कॉलेज देकर मुख्यमंत्री ने चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत किया है।प्रदेश के सभी जिलों में अपना मेडिकल कॉलेज होगा।उन्होंने कहा कि गरीबों के इलाज के लिए हमारी सरकार आयुष्मान कार्ड बनाकर हर गरीब व्यक्ति को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करा रही है।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी गरीबों को ध्यान में रखकर पक्का मकान दिया गया है। आज गरीब भी पक्के मकान में सोता है। कभी भी किसी माता बहन का पेट खराब हो जाता था तो काफी परेशान हो जाती थीं, लेकिन अब हर घर एवं हर जगह शौचालय बनवाकर यह समस्या खत्म कर दी गई।उन्होंने कहा कि सभी माताओं-बहनो को धुआं से मुक्ति दिलाने के लिए मुफ्त में गैस सिलेंडर व कनेक्शन दिया गया। गरीबों को मुफ्त में राशन देकर हमारी सरकार कोरोना जैसी महामारी में भी लोगों को भुखमरी का शिकार नहीं होने दी। राशन पाकर गरीब खुश हैं। किसान सम्मान निधि पाकर किसान खुश हैं। जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर को शुद्ध पेयजल मिलने वाला है।स्ट्रीट वेंडर, खोमचे वालों को ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया गया।उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में बिजली सिर्फ इटावा रामपुर में आती थी आज शहर व गांव रोशनियों से जगमगा रहे है।उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों का कायाकल्प किया गया।माफियाओं के नेटवर्क को ध्वस्त किया गया अपराधी गले मे तख्ती डालकर थाने में पहुंचते है।प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है।केंद्र में मोदी,उत्तर प्रदेश में योगी में व शहरो में भाजपा की सरकार आवश्यक है जिसे जीतना बहुत जरूरी है।उन्होंने बहराइच के जलभराव के बारे में बोलते हुए कहा कि उन्हें पता है बहराइच के कई मोहल्लो में जलभराव है।घण्टाघर, स्टीलगंज पार्क अपनी बदहाली पर है।उन्होंने सभी से अपील की कि भाजपा की सुधा देवी को भारी मतों से विजयी बनाइए जिससे बहराइच को नंबर वन बनाना है।उन्होंने बहराइच को मॉडल नगर,महाराज सुहेलदेव स्मारक की भव्यता के बारे में जिक्र किया।उन्होंने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद नगर के चतुर्मुखी विकास में धन की कमी नही होंने देंगे।उन्होंने अपना भाषण कमल पर वोट अपराध पर चोट के साथ खत्म किया साथ में भाजपा के सभासद प्रत्याशियों को भी जिताने की अपील की।डिप्टी सीएम ने डीएम चौराहे पर स्थित भगवान परशुराम का भी आशीर्वाद लिया।प्रभारी मंत्री संजय निषाद ने कहा कि हम जहां जाते है वहा परिवर्तन होता है।बहराइच में भी परिवर्तन होगा कमल खिलेगा।सदर विधायिका अनुपमा जायसवाल ने अपने ओजस्वी भाषण से मौजूद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में जोश भरा।उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार एवं राज्य में योगी सरकार के डबल इंजन के बाद शहर की ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाने में भाजपा को वोट करें।एमएलसी डॉ.प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि मौसम बदल रहा है,हवाएं चल रही है परिवर्तन होने वाला है।उन्होंने कहा कि बहराइच में कमल खिलाने के लिए आगामी चार मई को घर से निकल कर मतदान अवश्य करें।जनसभा को सरोज सोनकर, राम निवास वर्मा,नीरज सिंह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी संबोधित किया।जनसभा में महामंडलेश्वर श्री रवि गिरी जी महाराज, भाजपा के सांसद अक्षयवर लाल गोंड, विधायक अनुपमा जायसवाल, सुरेश्वर सिंह,राम निवास वर्मा, सुभाष त्रिपाठी, सरोज सोनकर,एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद,नीरज सिंह,तरुण कांत त्रिपाठी,पूर्व विधायक अरुणवीर सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह,चंद्रभान सिंह संचित,गुलाब चन्द्र शुक्ला,भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकड़ीवाल एवं कार्यक्रम संयोजक हरिश्चंद्र गुप्ता,आनंद गोंड,गौरव वर्मा,सुदामा मिश्रा,राघवेंद्र प्रताप सिंह,राहुल रॉय,राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, बैजनाथ रस्तोगी,जितेन्द्र त्रिपाठी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन निकाय संयोजक रणविजय सिंह ने किया।जनसभा को सुनने के लिए दूर दूर से कार्यकर्ता व पदाधिकारी जुटे रहे।

Related posts

Leave a Comment