*सिपाही की दबंगई से ग्रामीणों में आक्रोश*
सूबे के सीएम उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में लगे हुए है
लेकिन रक्षक बन बैठे है भच्छक,,
सिपाही अरविंद कुमार वर्मा चला रहे है नवाबगंज थाना,,
जब कोई पीड़ित थाने में एफआईआर दर्ज कराने जाता है तो थाना अध्यक्ष कहते है सिपाही अरविंद कुमार वर्मा से मिलो,,
मामला बहराइच के थाना नवाबगंज अंतर्गत कबड़ियन पुरवा, नंदा गाँव, बसऊ गाँव का है जिसमें लगभग दो दर्जन व्यक्तियों ने थाना नवाबगंज में तैनात सिपाही अरविंद कुमार वर्मा के ऊपर भद्दी भद्दी गालियां देने व बिना किसी के एप्लीकेशन दिए उसको घर से उठा ले जाना और महिलाओं को प्रताड़ित करने जैसा गंभीर आरोप लगाया है आपको बताते चलें कि
उच्च न्यायालय के आदेशानुसार
थानाध्यक्ष के आदेश के बिना कोई दरोगा-सिपाही किसी को पूँछ-तांछ के लिए थाने या पुलिस चौकी में नहीं बुला सकता।
लेकिन उच्चनायलय का भी हो रहा है उलंघन,,
और बहराइच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी की छवि को धूमिल करने में लगे हैं सिपाही अरविंद कुमार वर्मा,
एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कहना है कि पुलिस प्रशासन लोगों से सावधानी पूर्वक बात करें यहां तक की देवीपाटन मंडल पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल का कहना है कि बिना किसी एप्लीकेशन के किसी को हिरासत में नहीं लेना है लेकिन बहराइच के थाना नवाबगंज के सिपाही अरविंद वर्मा सबकी बातों को नजरअंदाज करते हुए औरतों को भद्दी भद्दी गालियां देते हैं घर में घुस जाते हैं महिलाओं द्वारा यह भी बताया गया कि रात में सादी वर्दी में आते हैं और घर में घुस जाते हैं और ग्रामीणों को प्रताड़ित करके अवैध अशूली भी करते है जब ग्रामीण सिपाही अरविंद वर्मा का विरोध करते है तो थाने में बुलाकर उन्हें चर्श गंजा जैसे मामले में फसा कर जेल भेजने की धमकी भी देते है
आपको बता दे को सिपाही अरविंद वर्मा के ऊपर महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में दर्ज है एफआईआर
खबर चलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ऐसे बेलगाम सिपाही अरविंद वर्मा पर लगाम कस पाएंगे या ऐसे ही समाज में चलती रहेगी इनके दादागिरी,