*पोक्सो/ एससी /एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त को मुर्तिहा पुलिस ने किया गिरफ्तार/*
*संवाददाता अजय गुप्ता की रिपोर्ट*
मिहीपुरवा बहराइच
आज दिन रविवार को अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में कोतवाली मुर्तिहा प्रभारी गणनाथ प्रसाद के कुशल नेतृत्व में ग्राम घूमना भारू से उप निरीक्षक सुशील कुमार मैं हमराह कांस्टेबल प्रदीप यादव कांस्टेबल आशुतोष प्रजापति द्वारा पोक्सो एक्ट तथा एससी एसटी से संबंधित अभियुक्त पप्पू पुत्र रामचरित्र उम्र 30 वर्ष निवासी सलारपुर को मुर्तिहा कोतवाली घटनास्थल घूमनाभारू से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई।