*धानेपुर’ इस जर्जर खड़ंजा पर आने जाने में हो रही है दिक्कत*
रिपोर्टर विवेक मिश्रा इटियाथोक
गोंडा मामला है गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पूरे चौहान का जहां पर इस जर्जर खनन जे पर आने जाने में हो रही दिक्कत बताते चलें कि इस खड़ंजा पर बाइक सवार एक बार अगर जो स्पीड के साथ में जाए तो पता नहीं उसकी मौत कब निश्चित हो जाएगी इस जर्जर खड़े को देखकर काफी डर महसूस होता है लेकिन ध्यान नहीं दे रहे यहां के कर्मचारियों मामला है ग्राम पुरे चौहान पोस्ट पूरे बसालत थाना धानेपुर जिला गोंडा के अंतर्गत में इस खड़ंजा को देख करो लोग अपने आप पर बहुत महसूस करते हैं कि हम लोग इस रास्ते से कैसे निकले दाहिने तरफ खड़ा लिया और बाएं तरफ मिट्टी का चकरोड जो पानी बरसने पर पैर काफी धस जाता है जब पानी बरसने के उपरांत पैर धस जाता है तो बाइक सवार वालों का क्या होता होगा इसलिए विनम्र निवेदन याचना करता हूं कि इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए क्योंकि इसी रास्ते से ग्रामीण गुजरते हैं सुबह जाते हैं और शाम को आते हैं उनका मेन रास्ता यही है