*एटीएम में था हाई वोल्टेज करंट, रूपये निकालते एक झटके में तड़फकर मर गया दानिश*

*एटीएम में था हाई वोल्टेज करंट, रूपये निकालते एक झटके में तड़फकर मर गया दानिश*

 

*लखनऊ*

 

मेरठ में एटीएम से पैसे निकालने गए एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. एटीएम मशीन में तेज करंट फैला हुआ था लेकिन इस बात का पता नहीं चला. पैसे निकालते वक्त करंट से झुलसा ग्राहक युवक मशीन के सामने ही तड़प कर मर गया. एटीएम इंडिया एक कंपनी का था ।

घटना बुधवार शाम के वक्त की है. मेरठ शहर के कोतवाली इलाके के मोहल्ला पड़यान का निवासी दानिश तारापुरी भूमिया पुल स्थित एटीएम से पैसा निकालने के लिए दाखिल हुआ. उसने कार्ड को जैसे ही मशीन के अंदर लगाया, एक तेज झटके के साथ उसे करंट लगा और वह मशीन से चिपक गया. दानिश जमीन पर गिर गया और बुरी तरह झुलस गया. थोड़ी ही देर में तड़पते हुए दानिश की मौत हो गई है ।

एटीएम मशीन में करंट था, इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी. मशीन की सुरक्षा के लिए कोई सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं था. इसलिए मशीन के करीब जाने वाले ग्राहकों को खतरे से आगाह नहीं किया जा सका. इंडिया वन नाम की कंपनी ने शहर भर में कई एटीएम मशीनें लगाई हुई है. मशीन में करंट कैसे आया इसकी भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है ।

 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दानिश के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पोस्टमार्टम हाउस पर एटीएम कंपनी के खिलाफ परिजनों और मोहल्लेवालों ने हंगामा भी किया. पुलिस के समझाने पर आक्रोशित लोग मान गए. इस संबंध में पुलिस को परिवार की ओर से सूचना दी गई है ।

Related posts

Leave a Comment