स्लग=मुठभेड़
स्क्रिप्ट= माशूक अली
संवाददाता
दिनांक=13/04/2022
लखीमपुर खीरी
एंकर
लखीमपुर खीरी जिले में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक बदमाश के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी है जिसमें एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब बताया जा रहा है ।
जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली की रामापुर चौकी क्षेत्र में क्राइम ब्रांच व रामापुर चौकी प्रभारी द्वारा मुखबिर की सूचना पर चौकी क्षेत्र में पनगी खुर्द पुलिया के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, वहीं दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
बता दें कि मुखबिर से सूचना मिली की रामापुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पनगी खुर्द के पास मौजूद कुछ बदमाश किसी आपराधिक घटना को वारदात देने जा रहे हैं, सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच व चौकी प्रभारी रामापुर मौके पर पहुंच गए, पुलिस को देख बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश इमरान उर्फ कालिया के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा, जबकि दूसरा बदमाश इमरान भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया,
बाइट=अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक खेड़ी