*रिक्शा चालक और आटो वाले बने लुटेरे* ऐसा ही एक मामला लखनऊ की राजधानी का सामने आया है

*रिक्शा चालक और आटो वाले बने लुटेरे* ऐसा ही एक मामला लखनऊ की राजधानी का सामने आया है

एक परिवार बिहार से लहरपुर से अपने रिश्तेदारों के यहां आए हुए थे ,वहीं कुछ दिन रुक्कर लहरपुर से कल्याणपुर उतरे आटो से वही से जाने के लिए कल्याणपुर से चारबाग का आटो किया चारबाग में जब सवारी उतरी तो उनके बैग में रक्खे हुए कुछ जेवर व नगदी 1500 रुपये लेकर आटो वाला हुआ फरार वहीं जब जब बैग का समान चैक किया गया तो उसमें में ,।

 

झूमर सोने की ,पायल ,एक जोड़ी बाली सोने की,एक नथुनी ,गायब मिली ,1500 ,सौ नगद रूपये,। वहीं पीड़ित माधुरी कुमारी,ने अपनी समसिया बताकर आटो वाले के नाम अप्लिकेशन दे दिया आश्वाशन दिया है जल्द कार्यवाही होगी,,,,,,

लखनऊ से अतुल साहू नबी अहमद की रिपोर्ट,, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल,,,,

Related posts

Leave a Comment