स्लग-स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत छात्रों ने रैली निकालकर किया जागरूक।

स्लग-स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत छात्रों ने रैली निकालकर किया जागरूक।

 

ताहिर खान हरदोई

 

एंकर-जनपद के सुरसा विकास खंड के जूनियर हाईस्कूल बरहा में शनिवार को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत छात्राओं द्धारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया,।। रैली को खंड विकास अधिकारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।।जागरूकता रैली में विद्यालय के छात्रों द्धारा स्कूल चलो अभियान के लिए विभिन्न स्लोगन से सभी को प्रेरित किया गया।।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डाक्टर रामप्रकाश ने बताया की शिक्षा से ही व्यक्ति महान बनता है,आने वालें समय में क्षेत्र का प्रत्येक बालक बालिका शिक्षा से किसी कारणों से वंछित ना रहे इसके लिए सरकार और प्रशासन हर संभव मदद और सहयोग कर रहा है।।हम सभी का ये पूर्ण दायित्व और जिम्मेदारी भी है की सभी बच्चों को शत प्रतिशत विद्यालय भेजना सुनिश्चित कराएं।बच्चों को प्रोत्साहन के लिए ही उन्हें निशुल्क शिक्षा और किताबें, युनिफोर्म और भोजन की व्यवस्था सरकार वहन करती है।।बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें।।ग्राम प्रधान उदय प्रताप सिह पाल ने ग्राम पंचायत में सभी बच्चों को शत प्रतिशत दाखिला करवाए के लिए गांव में भ्रमण कर अभिभावकों प्रेरित किया ।।इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी गिरींद्र वर्मा, प्रधानाध्यापिका मंजू वर्मा अर्पित मिश्र नाजनीन फात्मा व अभिभावक अवधेश कुमार भोजपाल आदि लोग मौजूद रहे।।

Related posts

Leave a Comment