पिहानी कोतवाली का एडिशनल एसपी ने किया मुआयना

पिहानी कोतवाली का एडिशनल एसपी ने किया मुआयना

 

कोतवाली की साफ सफाई ,फूलों की क्यारियां , मंदिर का रंग रोगन, पुलिस कर्मियों द्वारा लगाए गए फूलों के गमले, महिला उत्पीड़न का तुरंत निस्तारण एडिशनल एसपी दिखे खुश

 

ताहिर खान

 

एडिशनल एसपी द्वारा द्वारा कोतवाली का अर्धवार्षिक मुआयना किया गया। मुआयना के दौरान सभी शस्त्रों, कारतूस बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट,पंप गन ,एसएलआर ,चिली बम, सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा शिल्ड ,कोतवाली परिसर में खड़े वाहन व माल खाने में रखी सरकारी चीजों के प्रयोग के संबंध में पड़ताल की गयी। मौके पर जहां जो कमियां दिखी उसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। माल खाना में मौजूद कंडम सामान को हेड मुहर्रिर राजेंद्र सैनी को पुलिस लाइन में जमा कराने के निर्देश दिए। सीसीटीवी कैमरे को 24 घंटे चालू रखने के निर्देश भी दिए।

 

अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने कोतवाली पिहानी में साफ सफाई व परिसर में लगी फूलों की क्यारियां व हरियाली देखकर कोतवाल डीके सिंह के प्रशंसा की। महिला डेस्क पर महिला उत्पीड़न शिकायत का तुरंत निस्तारण पर महिला डेस्क प्रभारी दीपा शर्मा व सोनिका चौहान की कार्यशैली की प्रशंसा की। क्षेत्र में चल रहे महिला सशक्तिकरण पर भी एडिशनल एसपी ने कोतवाल डीके सिंह से महिला विस्तृत जानकारी ली। कोतवाली के कंप्यूटर रूम, बंदी ग्रह ,भोजनालय, पुलिस बैरक में जाकर बिंदुवार मुआयना किया। कोतवाली में मौजूद तीन दर्जन से अधिक चौकीदारों से भी गांव गांव में अपराधियों के संबंध में पूछा।

साथ ही ऑनलाईन पोर्टल पर लंबित प्रार्थना पत्र व चरित्र प्रमाण पत्र, आपरेशन पहचान के अन्तर्गत अपराधियों की डाटा फीडिंग एवं डायल 112 से सम्बन्धित इवेन्ट समय से फीड करने ,अपराध, भूमि विवाद, ग्राम अपराध, , फ्लाईशीट, महिला उत्पीडन, हत्या बल्वा रोकथाम, राजनैतिक सूचना, गुण्डा रजिस्टर आदि को चैक कर हैड मोहर्रिर राजेंद्र सैनी को अध्यावधिक रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। एडिशनल एसपी ने टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं जेल से छूटे हुये अपराधियों का सत्यापन निगरानी एवं हिस्ट्रीशीटरों पुराने अपराधियों के गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह को निर्देशित किया। इस मौके पर एसएसआई रमेश सिंह सेंगर, एसआई मोहम्मद अजीम, जहानीखेड़ा चौकी इंचार्ज संजय सिंह रोहित कुमार,एसआई नरेंद्र सैनी रविंद्र यादव लड्डू गोपाल, अभिषेक त्यागी ,शोभित मिश्रा, राजेश कुमार ,एसआई अनिल सिंह, ऐश्वर्य दुबे, नरेंद्र दीवान ,चंचल, ओमवीर आज पुलिसकर्मी मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment