खैराही रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी दो हिस्से में बंटी

खैराही रेलवे स्टेशन के समीप मालगाड़ी दो हिस्से में बंटी

करमा सोनभद्र स्थानीय थाना अंतर्गत खैराही रेलवे स्टेशन के पास
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
चोपन से चुनार की तरफ जा रही मालगाड़ी सुबह लगभग 10 बजे करकी माइनर से आगे रेलवे स्टेशन खैराही के पहले खैराही मानव रहित गेट पर दो भाग में बंट गई, जिसमे आधा से अधिक बोगियों को लेकर इंजन एक किलोमीटर दूर खैराही स्टेशन पार कर गई गार्ड ने बाकी टाकी से चालक से मालगाड़ी रुकने का कारण पूछा। चालक अवाक हो गया, चालक ने बताया कि गाड़ी तो चल रही है, पंरतु गार्ड ने कहा कि मेरी बोगी तो खड़ी है। जब चालक ने मालगाड़ी रोककर देखा तो चार बोगी सहित गार्ड की बोगी कट कर अलग हो गई है। खैराही मानव रहित क्रासिंग पर बोगियों के खड़े होने से जाम लग गया। आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई। फिर मालगाड़ी का चालक खैराही रेलवे स्टेशन मास्टर से लाइन क्लियर कराने के बाद वापस आकर अलग हुई बोगी को जोड़कर फिर गंतव्य को रवाना हुआ। लगभग 40 मिनट तक मालगाड़ी खड़ी रहने से गेट रास्ते से आने जाने वाले लोगों को फजीहत झेलनी पड़ी, वही रेलवे ट्रैक पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा।

Related posts

Leave a Comment