लखीमपुर खीरी
नकहा ब्लाक की ग्राम पंचायत सुन्सरी मे मानक व गुणवक्ता विहीन पंचायत भवन का हो रहा निर्माण
व्यूरो रिपोर्ट मासुक अली
विकास खण्ड नकहा की ग्राम पंचायत सुन्सरी मे पंचायत भवन का निर्माण मानक विहीन किया जा रहा है।पंचायत भवन मे गुणवता विहीन सामग्री व मसाले का प्रयोग किया जा रहा है।पंचायत भवन की फर्स मे पीला ईटा का प्रयोग किया जा रहा है।सरकारी पैसे का विकास के नाम पर दुरुपयोग किया जा रहा है।जिसमे जेई और प्रधान वा सचिव की कमीशन खोरी साफ नजर आती है।जेई और सचिव विकास के नाम पर केवल धन उगाई करते है।जब कोई पत्रकार इसकी सूचना खण्ड विकास अधिकारी को देता है ।तो खण्ड विकास अधिकारी कहते है।देखवा लेगे लेकिन कार्यवाही कोई नही करते है।जिससे साफ जाहिर होता है।कि यह सब कार्य खण्ड विकास अधकारी की मिलीभगत से होता है।इसलिए सबकुछ जान कर अनजान बन रहै।येसे भ्रष्ट अधिकारी सरकार की छबि धूमिल करते है।देखना है उच्च अधिकारी कार्यवाही करते है या नही ।