जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी
घर से घास लेने गये युवक का रक्त रंजित शव बरामद
फूल बेहड लखीमपुर खीरी
घास लेने गए युवक की धारदार हथियार से हत्या । जनपद लखीमपुर खीरी फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के राजापुर गाँव के अशोक कुमार पुत्र रामशरण कल सुबह 10 बजे घास लेने गए थे घर वापस न आने पर कल से लगातार उनकी खोजध बीन चल रही थी जो आज सुबह गाँव के करीब आम के बाग में उनकी छतविछत लाश बरामद हुई लोगों के सूचना पर पहुँची पुलिस नें शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है वही परिजनों का कहना है कि किसी तरह से किसी से कोई विवाद नही था हालांकि पुलिस जांच में जुटी है वही शव में बांका व भाली मारकर हत्या की गई है लगातार सरकार की तरफ से कानून व्यवस्था को लेकर तमाम दावे किए जा रहे है फिर इस तरह से थाने से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर इस तरह से हत्या हो जाना कहि न कही कानून का भय नजर नही आ रहा है एसओ फूलबेहड़ से बात करने पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जा रहीं है किसी भी कीमत आरोपी को बक्सा नही जायेगा पुलिस ने शव पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज साथ ही पुलिस बताया कि मृतक की रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच पड़ताल व आरोपियों की व अग्रिम जारी कर दी गयी है