गोण्डा पुलिस कार्यवाही से जनपद के अपराधियों में मचा हड़कंप ।
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में गोंडा पुलिस की दुष्कर्म के शातिर अपराधी को कड़ी चेतावनी।इसराइल पुत्र यूसुफ नि0 बुधईपुरवा के घर को0 नगर पुलिस लेकर पहुंची बुल्डोजर, गोंडा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में दहशत।गोण्डा पुलिस का कहना है
“करो सरेंडर, नही तो मकान होगा खंडहर”