*प्रवेशोत्सव का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी*
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
नए सत्र के शुरुआत पर आज दिनांक 2 अप्रैल 2022 को प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी पर प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया ।जिसमें बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान गीत एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
प्रधानाध्यापक कौशर जहाँ सिद्दीकी द्वारा बेस्ट मदर एवं अभी अभिभावक सम्मान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नीरज श्रीवास्तव जी द्वारा कार्यक्रम की काफी सराहना किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अशोक त्रिपाठी ने किया तथा विशिष्ट अतिथि एडवोकेट श्री सुनील चौबे ,srg संजय मिश्रा ,srg विनोद कु मार ,arp अखिलेश कुमार ,दीनबन्धु त्रिपाठी अविनाश शुक्ल ,प्राथमिक शिक्षा संघ अध्यक्ष शिव संकर सिंह राजीव कुमार एवम राजेश वैश्य रहे ।उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यालय परिवेश एवं विद्यालय के स्टाफ की सराहना किया गया और बधाई दी गयी।कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार ने किया उपस्थित अतिथियों द्वारा बच्चों को अकेडमिक में जो बच्चे टॉप किये थे उनको पुरस्कृत किया गया और नवागत बच्चों का स्वागत किया गया तथा पास आउट हुए बच्चों को बिदाई दी गयी ।इस मौके पर रामप्रसाद, परमशीला, विमलेश वर्मा ,हरिशंकर,अवभिभावक,एवं गांव के लोग उपस्थित रहे।