आज दिनांक 13/1/2023 को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के ललिता सभागार में अंतर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।आयोजित प्रतियोगिता का विषय ‘सिंगल यूज प्लास्टिक बंद किया जाए, रहा। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों से आए छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया ।कार्यक्रम में प्रो बी पी सिह ,प्रो जे बी पाल ,प्रो रामसमुझ सिंह निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। सभी छात्रों ने पक्ष और विपक्ष में अपना तर्क दिया और इतना अच्छा बोला कि निर्णायक मंडल को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्रदान करने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। पक्ष में प्रथम स्थान हेमंत पांडे बी एस सी के एन आई सुल्तानपुर, द्वितीय स्थान सौम्या सिंह B.ED फर्स्ट ईयर एलबीएस गोंडा तृतीय स्थान पायल पांडे बी ए फर्स्ट ईयर आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय बभनान , एव शुभमिश्रा B.Ed फर्स्ट ईयर एलबीएस गोंडा ने प्राप्त किया इसी प्रकार विपक्ष में प्रथम स्थान मंजू शर्मा के एन आई सुल्तानपुर ,द्वितीय स्थान लखन माथुर M.A. फर्स्ट ईयर एलबीएस गोंडा ,तृतीय स्थान सूर्य प्रताप बीए थर्ड ईयर आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय बभनान ने प्राप्त किया। आज के इस सफल कार्यक्रम के संयोजक प्रो संदीप कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ चमन कौर, श्री अमित सिंह,डॉ अजीत कुमार सदस्यगण की भूमिका में रहे। आयोजित कार्यक्रम में प्रो शशिबाला का योगदान सराहनीय रहा। महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार पांडे ने प्रथम ,द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पक्ष और विपक्ष के सभी छात्र ,छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देकर अभीप्रेरित किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों ,प्राध्यापकगण, निर्णायक मंडल ,संयोजक ,कार्यक्रम सदस्य गण को सफल कार्यक्रम हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ बैजनाथ पाल असि प्रो राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा किया गया।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...