ताहिर खान
स्लग-संचारी रोग,एंव दशतक कार्यक्रम का विधायक,व ब्लाक प्रमुख ने किया शुभारंभ।।
छात्राओं व आशा बहुओं ने रैली निकाल निकाल कर फैलाई जागरूकता।।
एंकर -हरदोई जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी पर शनिवार को संचारी रोगों की रोकथाम व दशतक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।।कार्यक्रम का शुभारंभ,मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रभाष कुमार व ब्लाक प्रमुख पन्ने सिंह ने संयुक्त रूप से किया।।सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया की संचारी रोगों में मष्तिष्क ज्वर, मलेरिया,डेंगू़,आदि रोगों के विषय में जागरूकता फोलाए जाने।।और इन पर रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग,दो पक्षीय पखवाड़ा कार्यक्रम चला रहा है।।जिसमें पहले संचारी रोगों के विषय में जानकारी और फिर इसके रोकथाम हेतू बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ के साथ ही साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है।।संचारी रोगों पर अंकुश लगाने के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शपथ ली गई ।।संचारी रोगों की जागरूकता के लिए छात्रों और आशा बहूओं द्धारा रैली निकाली गई।।इस मौके पर प्रमुख रूप से बीजीएम गौरव सिंह डाक्टर क्रांती कुमार, डाक्टर जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।।
बाइट-सीएचसी अधीक्षक मनोज कुमार सिंह।