प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ई0 के0 वाई0 सी0 सत्यापन की तिथि दो दिन शेष- जिलाउपकृषि अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, ई0 के0 वाई0 सी0 सत्यापन की तिथि दो दिन शेष- जिलाउपकृषि अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता।

जयप्रकाश वर्मा

करमा,सोनभद्र।

जिला उपकृषि अधिकारी ने जानकारी देते हुए कृषकों को बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वी किस्त चली गयी है और कुछ लोगों की जा रही है।जिले में कुल दो लाख तीन हजार लगभग किसानों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।11वी किस्त के लिए अब दो दिन शेष बचा है बिना इ के वाईसी के किसान बंधुओं का धन निर्गत नही हो सकता है। किसान बन्धुओ के लिए 67 न्याय पंचायतों में तो विभाग द्वारा निर्धारित समय पर 23 मार्च से 26 मार्च तक कैंप लगाकर किसानों का इ के वाई सी सत्यापन की प्रक्रिया की गई है।छूटे किसान बंधुओं से अपील है कि पी एम किसान पोर्टल पर जा कर ई के वाई सी ऑप्शन क्लिक करें,स्क्रीन पर प्रदर्शित कैप्चा का विवरण दर्ज करें। आधार रजिस्टर्ड मोबाइल दर्ज करने पर आपके मोबाइल पर ओ टी पी आएगा, फिर ओ टी पी दर्ज करके, सत्यापन हेतु सबमिट बटन दबाकर छोड़ दें।फिर ई के वाई सी इज आलरेडी डान मैसेज आ जायेगा। या फिर निकटतम जन सेवा केन्द्र पर जाये वहाँ आप को सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।श्री गुप्ता ने बताया कि इस माह के बाद 11वी किस्त शासन द्वारा मुहैया होगी।किसान भाई इस लाभदायक योजना का लाभ उठाकर अपने उपज को बढ़ाये।

Related posts

Leave a Comment