ऐसे थानों की योगी आदित्यनाथ जी को जांच करनी चाहिए जहां पर पैसा लेकर झूठी ,एफ, आई, आर,लिखकर ,फर्जी मुकदमे में बे कसूरों को फंसाया जाता है कितने लोग हमारी तरह खत्म करेंगे अपना जीवन सभी थानों की जांच होनी चाहिए, जिस्से सही लोगों पर मुकदमा दर्ज न किया जाए,
पूरा थाना भ्रष्ट है’ लिख कर लखनऊ के युवक ने आत्महत्या की!
माडल स्टेट उत्तर प्रदेश का हाल… लखनऊ में सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे 22 वर्षीय आशीष ने आज आत्महत्या कर ली।
उसने सुसाइड नोट में लिखा है – ‘पुलिस ने हम पर झूठा केस दर्ज कर लिया। हमने कहा कि हमारे CCTV चेक कर लो। मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं। पूरा थाना भ्रष्ट है’।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट.. सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे 22 साल के आशीष पर केस दर्ज किया गया..
केस से नाम निकालने के लिए पुलिसकर्मियों ने 50 हज़ार रुपये मांगे, न देने पर प्रताड़ित किया
आखिर में आज आशीष ने आत्महत्या कर ली..
सुसाइड नोट में लिखा…
राजमणि पाल, मोहित शर्मा और लल्लन प्रसाद (पुलिसकर्मी) ने मिलकर फर्जी FIR दर्ज की..!!
मैं सुसाइड करने जा रहा हूं… रहीमाबाद पूरा थाना भ्रष्ट है..
UPSC के उम्मीदवार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पुलिस पर गंभीर आरोप
लखनऊ में छात्र की आत्यहत्या के मामले में बरामद किए गए सोसाइड नोट में तीन पुलिसकर्मियों पर उत्पीड़न करने और झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यूपीएससी के एक उम्मीदवार के आत्यहत्या का मामला तूल पकड़ रहा है. इसमें तीन पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर परेशान किए जाने की वजह से छात्र के आत्महत्या की बात कही जा रही है. लेकिन इन आरोपों के बीच रविवार को लखनऊ पुलिस के ओर से इसपर जवाब दिया गया.
छात्र की आत्महत्या के मामले में रविवार को पुलिस के ओर प्रतिक्रिया दी गई. इसमें कई बातों की जानकारी दी गई. अधिकारियों ने बताया, “पीड़ित की पहचान आशीष कुमार के रूप में हुई है. छात्र लखनऊ में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. आशीष का लिखा हुआ एक सोसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में उस