जिला सीधी मध्य प्रदेश जनपद पंचायत कुसमी

जिला सीधी मध्य प्रदेश जनपद पंचायत कुसमी ध्वनि 82 विधानसभा में नारी सम्मान फार्म भरवाया गया 80 फार्म भरा गया नारी सम्मान के फॉर्म कमलनाथ के नेतृत्व में यह फार्म भरा जाता है कांग्रेश पार्टी द्वारा कार्य कराया जाता है ग्राम पंचायत भदौरा में पोखरी टोला में सभी माताओं बहनों साथ में मिलकर तारा सिंह उपस्थित होकर अपने हाथों से फार्म भरा गया धर्मराज मिश्रा सेक्टर प्रभारी उपस्थित आईटी सेल अध्यक्ष कुसमी ब्लाक राज बहोर यादव विनोद जायसवाल महामंत्री हरीश प्रजापति बीएलओ उपाध्यक्ष आईटी सेल के मधु जयसवाल जय लाल जयसवाल अध्यक्ष सभी कार्यकर्ताओं ने लक्की अपना फार्म भरवा कर विधानसभा ध्वनि के सभी कार्यकर्ता अच्छे से काम करें और लोगों को बताएं की नारी सम्मान 15 सो रुपए दिया जाएगा ₹500 में गैस सिलेंडर 200 यूनिट बिजली मुफ्त दिया जाएगा कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद

Related posts

Leave a Comment