माता पिता की आरती के साथ संपन्न हुआ विज्ञान जागरूकता मेला । एन.सी.एस.टी, डी.एस.टी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र लखनऊ के सौजन्य से
कार्यक्रम का उद्घाटन वेद मंत्रों के उच्चारण के माध्यम से मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि द्वारा संस्था के प्राचार्य डॉ अजीत पांडे की देखरेख में दीप प्रज्वलन कर किया गया । डॉ अजीत पांडे ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंचासीन अतिथियों में पश्चिम से पूरब श्री शशिकांत पांडे, नंदलाल चौहान, श्री आनंद उपाध्याय, श्री रमेश कनौजिया (ब्लॉक प्रमुख) जहानागंज, डॉ घनश्याम पांडे जी वैज्ञानिक श्री आशीष पाठक जी, माननीय अखिलेश यादव जी (विधायक) मुबारकपुर क्षेत्र / सर्फराज अहमद (नगर पंचायत अध्यक्ष) जहानागंज, ने अपनी गरिमामय उपस्थित दर्ज की। जनपद के आये विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों का सम्मान विशेष बैच लगाकर किया गया। श्री घनश्याम पांडे जी वक्ता ने विज्ञान के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रचारित कराने पर जोर दिया । भारतीय शास्त्रों में छिपे ज्ञान विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने पर बल दिया । पुनः माता-पिता के सम्मान में माता-पिता की भव्य आरती की गई । आरती का यह कार्यक्रम आशुतोष पाठक एवं डॉ श्रीकांत पांडे की देखरेख में संपन्न हुआ। इसी कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य द्वारा जनपद के आगंतुक शिक्षक अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉ अजीत पांडे द्वारा श्री रमेश कन्नौजिया को अंग वस्त्र प्रदान किया गया । अखिल भारतीय विज्ञान दल द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया । विज्ञान दल के सदस्यों का स्वागत अंग वस्त्र प्रदान कर प्राचार्य डॉ अजीत पांडे के द्वारा किया हुआ।
रंजना वर्मा एवं सपना सैनी द्वारा सरस्वती गीत का वाचन हुआ संस्कृत एवं प्राथमिक विभाग के शिक्षकों का सम्मान डॉ घनश्याम पांडे जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बीएड एवं बीटीसीे के शिक्षकों एवं श्र पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का सम्मान अंग वस्त्र प्रदान किया गया। डॉ घनश्याम पांडे ने आधुनिक संयंत्रों के महत्व को बताते हुए विज्ञान के समुचित प्रयोग को जन-जन तक पहुंचाने की बात की विज्ञान दल के अतुल द्विवेदी ने इस मेले की सराहना करते हुए । संस्था के गतिमान हो होने की बात की। श्री नंदलाल चौहान ने इस विद्यालय का सबसे सहयोग करने की। डॉ शशिकांत पांडे जी ने कहा संस्कृत ज्ञान विज्ञान की जननी है । इसमें छिपे तत्वों का उद्घाटन यदि हो तो शिक्षा का एक नया ही रूप होगा।
श्री सनातन धर्म सस्कृत महा विधालय के प्राचार्य श्री आनन्द कुमार उपाध्याय ने कहा विज्ञान द्वारा तकनीकी ज्ञान समाज एवं देश का विकास किया जा सकता है।
डॉ श्रीकांत पांडे जी ने कहा संस्कृत विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन इस बात का संकेत है। संस्कृत विज्ञान का केंद्र बिंदु बनेगी श्री स्वरूप नारायण पाठक ने कहा विद्या प्राप्ति की जिज्ञासा गुरु चरणों में आस्था लोगों के प्रति सम्मान यदि कहीं एक जगह दिखता है वह है। संस्कृत विद्यालय पुनर्जी।
डॉ राममिलन पांडे (वैज्ञानिक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा मिलेट जागरूकता पर स्टाल लगाया गया। पूजा चौहान ज्वालामुखी, मुस्कान वर्मा प्रकाश की विभिन्न स्रोत, श्वेता चौहान फेफड़ा, अंशु यादव ह्रदय, रिया पर्यावरण संरक्षण, बबीता यादव तुलसी का पौधा, आरजू मानव श्वसन तंत्र, खुशबू वर्मा खेत की सिंचाई, खुशबू शर्मा चार्ट पेपर पर तुलसी, सोनम कुमारी मानव पाचन तंत्र, स्वेता चौरसिया विद्युत प्रदूषण प्रोजेक्ट, प्रिति चौहान आयुर्वेद प्रोजेक्ट, अलीना जल संरक्षण के विभिन्न स्रोतों के बारे में बताया, पायो गुप्ता आयुर्वेदिक औषधियां, सपना सैनी स्लोगन, पूजा पांडे आलू से विद्युत, शालू पांडे ने तुलसी के औषधीय गुणों के बारे में बताएं साक्षी पांडे ने सड़क सुरक्षा के बारे में बताएं अंजली गुप्ता, खुशी यादव, कुसुम यादव, अनुषा कुमारी पर्यावरण पर रंगोली बनाया पर्यावरण संरक्षण के बारे में विद्वत जानकारी दी, ममता चौहान, रेशमा, आरती, वंदना चौहान, कुसुम यादव, रंगोली के माध्यम से औषधीय पौधों के गुणों के बारे में बताया। श्रवण यादव ने जल प्रदूषण के बारे में बताया।
जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल वितरित किया गया। श्रीकांत पांडे जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया अध्यक्ष की अनुमति से कार्यक्रम का समापन हुआ इस अवसर पर अध्यापक छात्र सहित लोगों की गरिमामय उपस्थित रहे।