sunny verma हरिद्वार
न्यूज़ 8791204683
* विज्ञप्ति 6/12/2023*
भारतीय संविधान निर्माता डा० भीमराव अम्बेडकर जी के निर्वाण दिवस पर डा० भीमराव युवा संगठन द्वारा सामाजिकa समरता दिवस के रूप में मनाया गया देश के आयजन को लोकतांत्रिक संविधान व्यवस्था द्वारा वास्तविक अजादी दिलाने वाले दलित कहे जाने वाले हमारे पूजनीय डा० भीमराव जी की पुण्य तिथि को हम उन्हें स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि कोटि कोटि नमन करते हैं सीमित के अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने डा० भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण करते हुए कहा कि आज हमें तथाकथित मनुवादियो द्वारा दलित व अछूत कहा जाता हैं लेकिन डा० भीमराव अम्बेडकर जी ने इस स्थित को वास्तविक रूप से देखा था उन्होंने संविधान को लोकतांत्रिक व्यवस्था देकर इस कुठाराघात को भेदने कौशिश की थी आज हमारा समाज संविधान व्यवस्था के तहत जीवित हैं सीनियर सिटीजिन कासमिक के महाभली तेज प्रकाश साहू ने कहा डा० भीमराव अम्बेडकर जी को स्मरण कर माल्यापर्ण करते हुए कहा कि आज देश आजाद हुए प्लेटनम जुबली हो चुकी हैं लेकिन डा० भीमराव अम्बेडकर जी के सिद्धांत आज भी प्रसासिगँ हैं डा० भीमराव अंबेडकर जी जो कि स्वयं छुवा छूत व जाति प्रथा के शोषित थे देश की वास्तविक स्थित को समज कर संविधान का निमार्ण कर तथा कथित दलित कहे जाने वाले समाज को अधिकार दिलाया ऐसे महापुरूशो को विश्व हमेशा याद रखेगा श्रद्धांजलि देने वालो में हरि सिंह सोनी,दौलत कुमार, अमन त्रिवाल,मनोज विश्नोई,नितिन जाटव,पवन कुमार,सन्नी कुमार,बली कुमार,राकेश कुमार, सुन्दर कुमार,गोपी जाटव इत्यादि थे। *अध्यक्ष संजय त्रिवाल*
*डा० भीमराव अम्बेडकर युवा संगठन सीमित*