दबंगों द्वारा ग्राम समाज सार्बजनिक आने-जाने दबंगों द्वारा ग्राम समाज सार्बजनिक आने-जाने रास्ते पर मकान का निर्माण कर रास्ते को अवरुद्ध कर रहे हैंरास्ते पर मकान का निर्माण कर रास्ते को अवरुद्ध कर रहे हैं
इस संबंध में गया प्रसाद पुत्र भारत निवासी रामपुर थाना मल्हीपुर तहसील जमुनहा जनपद श्रावस्ती ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है गया प्रसाद ने आरोप लगाया कि गांव के निवासी लालजी यादव ,देशराज, मुनिजर , जलेसर ,आदि अपने दबंगई के बल पर ग्राम समाज की जमीन पर मकान बनाकर व रास्ते में फूस का मकान बना कर के ऊपर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है इस संबंध में गया प्रसाद ने थानाध्यक्ष मल्हीपुर व उप जिलाधिकारी जमुनहा जिलाधिकारी श्रावस्ती को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग किया है और सार्वजनिक रास्ते से अवैध कब्जा हटवाने व ग्राम समाज की जमीन से कब्जा मुक्त कराने जमीन को खाली कराने की मांग किया है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी जमीन ग्रामसभा तालाब चकरोड लिंक मार्ग पर व आने-जाने के रास्ते पर अवैध कब्जा करने वाले को खाली कराने का निर्देश योगी सरकार द्वारा दिया गया है फिर भी इसके जिम्मेदार कर्मचारी उत्तर प्रदेश सरकार के मंशा पर पानी फेर रहे हैं सीधी साधी भोली जनता की आवाज को ना सुनकर स्वयं अपने मनमानी कर रहे हैं और दबंगों से मिलकर कब्जा अवैध रूप से किए हुए जमीन को मुक्त नहीं करा रहे हैं इस संबंध में गया प्रसाद द्वारा मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग किया है ।