कई दिन से लापता महिला का कुएं में शव मिलने से सनसनी ।
जयप्रकाश वर्मा
केकराही सोनभद्र।
करमा थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव में बिगत चार दिन से लापता महिला का शव गाँव के ही कुएं में उतराया मिला सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कबजे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई ।
प्राप्त जानकारीके अनुसार करमा थाना क्षेत्र के पटेहरा गाँव मे बिगत 26 मार्च से ही प्रेमनाथ मौर्य पत्नी उर्मिला देवी (45) लापता थी। परिजनों ने खोजबीन चालू करना शुरू किया लेकिन पता नही चल पाया था जिसकी सूचना थाने में भी दी गयी थी। कि बुधवार को गाँव के ही कैलाश की पत्नी ने अपने कुएं में पानी भरने गयी तो एक महिला की लाश को कुएं में देखा यह देखते हुए शोर-शराबा शुरू कर दी हल्ला सुनकर के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच कर देखने लगे और पुलिस को सूचना दिए सूचना पाते ही करमा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह मय फोर्स व सीओ घोरावल संजीव कटियार भी मौके पर पहुंचकर महिला को कुए से निकलवाया निकलवाने के बाद उसकी पहचान लापता महिला उर्मिला देवी पत्नी प्रेमनाथ के रूप में की गई पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई । महिला का शव कुएं में कैसे पहुंचा यह स्पष्ट नहीं हो पाया है थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ।