आज विक्ट्री इन क्राइस्ट चर्च, इंडिया द्वारा डोईवाला में एक शोभा यात्रा का आयोजन किया जाना था। यह यात्रा शाम 4.30 बजे रेलवे फाटक प्रेमनगर बाजार से थानों रोड भानियावाला में समाप्त होनी थी। जिसमें देहरादून आदि क्षेत्रों से बसों द्वारा लोगों को लाया गया था।
बजरंग दल व सनातनी भाइयों द्वारा बिना अनुमति निकाली जा रही यात्रा का जोरदार विरोध किया गया ताकि छेत्र का माहौल खराब न हो,पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रा को निरस्त कराया गया व आश्वाशन दिया कि छेत्र में इस तरह की कोई यात्रा आयोजित नहीं है
यहां पर मौजूद जिला सहसंयोजक अंकित राजपूत संतोष राजपूत अविनाश जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल सुशील जायसवाल विशाल छेत्री पंकज शर्मा नरेश उनियाल आदि बजरंग दल कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे
देहरादून के चीफ ब्यूरो मनीष कुमार की रिपोर्ट