ब्रेकिंग पीलीभीत 

ब्रेकिंग पीलीभीत

 

क्राइम ब्यूरो रिर्पोट ज्ञान प्रकाश पाठक

 

 

आज दिनांक 07/12/2024 को भारतीय किसान यूनियन भानु कि ब्लॉक स्तरीय मासिक पंचायत का आयोजन ब्लॉक ललौरी खेड़ा में ब्लॉक अध्यक्ष सुखलाल गंगवार की अध्यक्षता में हुआ पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भजन लाल क्रोधी ने कहा कि ब्लॉक ललौरी खेडा की जनता भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही धडल्ले से हो रहा है रिश्वत खोरी का काम विकास खंड ललौरी खेडा में आवारा पशुओ से किसान परेशान है इन्हे तत्काल प्रभाव से पकड़ वाया जाए पंचायत को संम्बोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष पीलीभीत नन्द किशोर राठौर ने कहा कि ब्लॉक ललौरी खेडा की जनता को सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है गरीब जनता के साथ ललौरी खेडा का विकास विभाग का प्रशासन अन्याय कर रहा है पंचायत को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ललौरी खेडा सुखलाल गंगवार ने कहा की सरकार गन्ना किसानो के साथ धोखा कर रही है गन्ना मूल्य अभी तय नहीं हुआ जबकि गन्ना फैक्ट्री को चलते हुए एक माह हो गया है लेकिन अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ है पंचायत मे उपस्थिति रामगोपाल प्रजापति, बालमुकुंद प्रजापति, रामबहादुर, बेनीराम, शिशुपाल, डालचंद,सुरेश पासवान, सोहन लाल,मंसाराम सागर,ओमप्रकाश राजपूत, रामप्रसाद, खरग सेन, सहित सैकड़ो सदस्य एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment