ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच
रामगाव थाना क्षेत्र ठहारन पूराव गांव में नमकीन खरीदने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट एक युवक तीरथ
को हल्की चोटें आई जिसके बाद वो घर चला गया देर रात घर पर ही उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
परिजनों ने चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है रामगाव थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिए थे पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने बॉडी को अपने घर पर लेकर पहुंचे मिट्टी देने से मना कर दिया राम गांव थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर घंटे मशक्कत करने के बाद परिजनों ने मिट्टी दिया इस पूरे प्रकरण को लेकर राम गांव थाना प्रभारी का कहना है युवक के 100 का पोस्टमार्टम करवाया गया है रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी किसी को बक्सा नहीं जाएगा
*बहराइच से उदल कुमार की रिपोर्ट इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ बहराइच*